पूर्वी दिल्ली। नगर निगम क्षेत्र से वार्ड नं0 216 के निगम पार्षद राजीव वर्मा ने अपने क्षेत्र की मुल्ला कालोनी व राजवीर कालोनी में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर एस. कुमार स्वामी, ई.एन.सी., डी.सी. व विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को साथ लेकर दौरा किया। पिछले तीन दिन से लगातार बरसात होने के कारण क्षेत्र में भारी जल भराव का स्तर बढ़ गया था।
पूरे कालोनी के साथ-साथ लोगों के घरो में भी पानी भर गया है। इससे निजात पाने के लिए पिछले कुछ दिनों पहले पानी निकालने के लिए खराब स्थिति के आठ पम्प लगवाये थे। जिनकी जांच भी कराई गई जांच में साबित हुआ था के वे पम्प पहले से पुराने व खराब स्थिति में ही लगवाये गये। जो अब बिल्कुल बंद पड़े हैं। पानी की निकासी न होने के कारण कालोनी में पानी भरा हुआ है। जिससे वहां के रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। पानी एक ही स्थान पर भर जाने के कारण डेंगू मच्छर पैदा हो गये जिससे संक्रमण बीमारी फैलने के कारण वहां के कई बच्चों को मलेरिया व उल्टी दस्त जैसी घातक बीमारी होने की भी खबर मिली थी।
बताया जाता है कि वहां के लोगों में भारी आक्रोष है इन बातों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के निगम पार्षद राजीव वर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके पर वहां के गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से पूर्वी दिल्ली के कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बीर सिंह प्रधान, राम अवतार, हरबंष सिंह अब्बास अंसारी, चिरायन जोसफ, अनिल कोटनाला, षिकन्दर सिंह, मनीष कुमार, मुन्नी खातून सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें