शनिवार, 25 मई 2013

जाफराबाद थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता होगी: सुदेश रंन्गा

उत्तर पूर्वी दिल्ली। जाफराबाद थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की कवायद जाफराबाद थाने के नव नियुक्त थाना अध्यक्ष श्री सुदेश रंन्गा ने जोरो से शुरू कर दी है।

१३ मई २०१३ से जाफराबाद थाना क्षेत्र का पद भार संभालते ही श्री सुदेश रंन्गा क्षेत्र से अपराध काफी हद तक कम करने में सफल रहै हें,  जिसे देखते हुए स्थानीय जनता काफी खुश है, स्थानीय जनता का कहना है की श्री रंन्गा जेसा व्यक्तित्व जेसे अफसर काफी कम होते हें। श्री सुदेश रंन्गा ने हमारे संवादाता से कहा की क्षेत्र में किसी भी लड़की या औरत से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को बिलकुल नही बक्शा जायेगा और उस पर  सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं चोरी डकेती करने वाले अपराधियों पर भी कड़ी नज़र रखी जाएगी और इलाके से अवेध तरह से चल रहै कारोबार पर भी लगाम लगाई जाएगी।
श्री रंन्गा ने कहा की में क्षेत्र के नागरिको से अपील करना चाहूँगा की आप लोगो की परेशानियों का निवारण करने के लिए में २४ घंटे सेवा में तत्पर रहूँगा।
आपको बतादें की श्री सुदेश रंन्गा दिल्ली पुलिस में ९ जुलाई १९९० में भर्ती हुए थे,  इसके साथ ही श्री रंन्गा तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल की विशेष सुरक्षा में भी तेनात रह चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/