शनिवार, 29 अगस्त 2020

बुलंद मस्जिद कॉलोनी का दौरा करवाया

नई दिल्ली।  गांधी नगर विधानसभा के शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 की बुलंद मस्जिद कॉलोनी में इतनी समस्या हैं कि ऐसा लगता है कि जैसे यहां लोग नहीं जानवर रहते हैं। यहां एक समस्या हो तो कोई बात नहीं पर यहां तो समस्याओं का अंबार हैं। यहां की मुख्य समस्याएं कालोनी की सभी नाली, गली व सड़क खराब हैं। कालोनी में लगे खम्भे की स्ट्रीट लाइट खराब हैं या हैं नहीं। कब्रिस्तान के सामने पार्क में पानी भर जाता है जिस कारण सारा पानी कब्रिस्तान में जमा होने लगता है, डिस्पेंसरी बन चुकी है पर कब चालू होगी पता नहीं, इसके आस-पास कूड़े का ढेर है। चार साल से ए-ब्लॉक में पीने के पानी की परेशानी है। काफी शिकायत के बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ जिस कारण लोग पानी खरीदकर या मोटर का पानी पी रहे हैं। बाकी कालोनी में भी पानी की समस्या है। शाम 5 बजे पानी बिल्कुल पीला आता है। सीसीटीवी नहीं लगवाए गए हैं जिसकी वजह से चोरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कम से कम यहां दो कूड़े घर नए बनाए जाने चाहिए ताकि लोगों के कूड़े का निस्तारण हो सके। कालोनी में स्कूल है पर लाइब्रेरी नहीं। बैठने या टहलने के लिए पार्क तो है पर ठीक नहीं है। ऐसी कई और समस्या है। इन परेशानियों को हर स्तर पर रखा गया है पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

आज इन्हीं समस्याओं को लेकर नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने बुलंद मस्जिद कॉलोनी में ईडीएमसी में प्रतिपक्ष के नेता मनोज त्यागी व शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के आप से मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन का दौरा करवाया। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़, संस्था के शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के अध्यक्ष मारूफ अली, संस्था के कई पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता मौजूद थी।

दौरे की शुरुआत लाल बत्ती के पास मोहल्ला क्लिनिक वाली गली से होते हुए डीडीए पार्क, कब्रिस्तान, डिस्पेंसरी, स्कूल, कॉलोनी की सड़क व गलियों को दिखाया। प्रतिपक्ष के नेता मनोज त्यागी ने जब कालोनी का बुरा हाल देखा तो उन्होंने इसे निगम पार्षद रोमेश गुप्ता व विधायक अनिल बाजपेयी की नाकामी करार दिया। उन्होंने कहा भाजपा वालों ने दिल्ली को नरक बना दिया है उन्ही की नाकामियों की वजह से दिल्ली 47 में से 46वें स्थान पर आई है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा वाले ईमानदारी से काम करें तो दिल्ली को नंबर वन बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को में हाउस में रखूंगा अगर इस पर जल्द काम नहीं किया गया और जगह-जगह कूड़े के ढेर खत्म नहीं हुए तो हम इसके लिए प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन ने कहा अगर यह समस्या जल्द ठीक नहीं हुई तो वो दिन दूर नहीं बुलन्द मस्जिद की कालोनी के लोगों के साथ मिलकर यही कूड़ा विधायक और निगम पार्षद के घर और कार्यालय में डाल आएंगे।

संस्था राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने कहा हम इस कूड़े को लेकर कोई लोगों से मिल चुके हैं पर हर जगह से आश्वाशन ही मिला है पर समस्या खत्म नहीं हुई। आज अपने व्यस्त समय में से मनोज जी ने हमारी कालोनी के लिए समय निकाला उसके लिए हम शुक्रगुजार है और उम्मीद करते हैं कि इस समस्या से हमे जल्द छुटकारा मिलेगा। 
 






 

 

 

 

 

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

जाकिर खान को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन बनाए जाने पर मुबारकबाद दी

 संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन जनाब जाकिर खान साहब व सदस्य श्री कवलजीत सिंह जी की नियुक्त के बाद से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रोज-रोज अलग-अलग संस्थाओं से लोग उनसे मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। 
आज नई पीढ़ी-नई सोच संस्था पदाधिकारी व सदस्य, नियाज अहमद मंसूरी, दिल्ली प्रदेश महासचिव, जमीयतुल मंसूर व अन्य समाजसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर चेयरमैन बनने की उन्हें बधाई दी। सभी को उम्मीद है कि चेयरमैन जनाब जाकिर खान साहब अल्पसंख्यकों के लिए वैसे ही काम करेंगे जैसे वह निगम पार्षद रहते हुए जनता की सेवा करते थे।
संस्था के वॉर्ड ई-25 के अध्यक्ष मारूफ अली ने कहा कि हमारी पूरी टीम एक बार फिर उन्हें चेयरमैन नियुक्त करने पर बधाई देती है।
 














 
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/