शनिवार, 13 जुलाई 2013

दिल्ली में बुजुर्गो को नहीं मिली तीन महीने से पेंशन

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली की सभी  विधानसभा में विधायक नहीं दे पा रहे गरीबो को पेंशन ज्ञात रहे की पिछले तीन महीनो से किसी को भी नहीं मिल पा रही है पेंशन जिस कारण से कई घरो में एक टाइम का भी नहीं बन पा रहा है इनमे तो कई बेब भी शामिल है कई बुजुर्ग तो ऐसे है जो की काफी लम्बे समय से बीमार है जिनको अब दवा लेने भी काफी परेशानी हो रही है हाला की कुछ समय बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव  होने वाले है इसके वावुज्द भी नेता गरीबो की नहीं सुन रहे है इनमे से भुत सरे लोग अपनी फरयाद लेकर अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के राष्ट्री सचिव श्री अब्दुल लतीफ़ से मिले और लोगो ने अपनी परेशानिया बताई उन लोगो ने बताया की इसी पेंशन का किया फायदा जो की टाइम पर न मिले और गरीब जनता भूखी मरती रहे साथ ही उन लोगो ने इस बात से भी आगा किया की निगम पार्षदों ने तो अपनी पेंशन बाट दी है।इससे यही ज्ञात होता है की विधायक जी को अपनी जनता की कितनी चिंता है ।



गुरुवार, 11 जुलाई 2013

सीलमपुर में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर बदमाशों ने की हत्या

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। बदमाशों के हौंसले दिन व दिन बुलन्द होते जा रहे हैं। बदमाश खुले आम किसी भी समय कहीं वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। और पुलिस मूर्दसक बन कर तमाशा देख्ती रहती हैं। एक तरफ लोग बदमाशों के खोफ से भयभीत हैं और दूसरी तरफ बदमाश बेखोफ घूम रहे हैंं। घूमे भी कैसे न पुलिस का बदमाशों का संरक्षण प्राप्त होता हैं । एक ऐसा ही मामला सीलमपुर में देखने को मिला।  जहां सीलमपुर में देर रात 5 बदमाशों ने दनदना गोलियों चलाकर अपने आफिस में बैठे प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुचीं और घायल डीलर को जी.टी.बी. अस्पाताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृतक घेषित कर दिया। मृतक कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था। मृतक पूर्व डिप्टी मेयर रजिया सुल्ताना का सगा भाई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अंसार सलीम (बोबी) 35 वर्षीय अपने परिवार के साथ डी 84 के ब्लाक सीलमपुर में रहता था। वह प्रोपर्टी का काम करता था। उसने अपना प्रोपर्टी का आफिस चौहान बांगर की पुलिया पर बना रखा था। बुधवार की रात करीब 10 बजे पांच बदमाश आफिस के अन्दर घुस आये और सलीम पर गालिया चलाने लगे। जब तक सलीम कुछ समझ पाया, तब तक वह गोलियों से छलनी हो चुका था। गोलियों की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये लेकिन जनता उनको पकड न सकी। पडोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

घायल सलीम (बोबी) को जी.टी.बी. अस्पाताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। जी.टी.बी. अस्पाताल में उसको देखने क्षेत्र के तमाम नेता व पुलिस के आलाधिरी भी पहुंच गये। मृतक सलीम (बोबी) के तीन मासूम बच्चे रोते विखलाते रहे। इस मामले को लेकर क्षेत्र में गम के माहौल के साथ साथ लोगो में दहशत भी बैठी हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी हैं। मृतक का शव पोस्टमास्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।



http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/