शनिवार, 25 जनवरी 2025

शाहजहांपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवाओं की मौके पर ही मौत, दो गंभीर रूप से घायल

असलम अल्वी
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अल्हागंज थाना क्षेत्र के कटियूली गांव के पास रात करीब 11 बजे हुआ। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया।

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा - बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार में सवार युवक कटियूली गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान अल्हागंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में दहेना गांव के रहने वाले राहुल, विनय शर्मा, आकाश समेत चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

घायल अस्पताल में भर्ती - कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी और जाम - घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया और स्थिति को सामान्य किया।

परिवारों में मातम - हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवारों में मातम छा गया। एक ही दुर्घटना ने चार परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/